Thursday, 31 March 2022

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 - कुछ ही मिनट में जारी होने वाला है बीएसईबी 10 रिजल्ट



बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आज बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम की घोषणा होने वाली है। पहले कहा गया था कि नतीजे दोपहर एक बजे के करीब आएंगे लेकिन अब समय बदल गया है। अब बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 1 बजे आएगा। 12 रिजल्ट की तरह इस बार भी आधिकारिक ट्वीट करके रिजल्ट के समय व दिन के बारे में नोटिस में जानकारी दी गई है। परिणाम आधिकारिक तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे, जिसमें शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। 

1. Link: http://bihar.indiaresults.com/bseb/default.htm 

2. Link: http://results.biharboardonline.com/ 

3. Link: http://biharboardonline.bihar.gov.in/ 


0 comments:

Post a Comment